तेज रफ़्तार पिकअप खाई में गिरी, 2 की मौके पर मौत, 12 गंभीर 

तेज रफ़्तार पिकअप खाई में गिरी, 2 की मौके पर मौत, 12 गंभीर 
जगदलपुर - TIMES OF BASTAR

13 अप्रैल 2025 दंतेवाड़ा :- ताड़मेटला के गोंडेरास गांव से लौट रहे ग्रामीण शनिवार को एक भीषण सडक़ हादसे का शिकार हो गए। 24 ग्रामीण एक पिकअप में सवार थे। अरनपुर घाट पर पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में दो ग्रामीणों की मौके पर मौत हो गई तो वहीं 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में चल रहा है। बाकी 10 ग्रामीणों को मामलू चोट आई है।

हादसे में मासा मडक़म (12) और सोढ़ी कोयदो (20) की मौत हो गई। हादसे के तत्काल बाद 231 बटालियन के कैंप के जवानों ने घायलों की जान बचाई। कोंडासांवली और कमल पोस्ट के बीच घाट में पिकअप सडक़ किनारे खाई में गिर गई। हादसे की खबर मिलते ही सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार देकर उन्हें जिला अस्पताल भेजने में मदद की।

हादसे के बाद 12 ग्रामीण लहूलुहान थे। सभी घायलों का सीआरपीएफ के डॉक्टर ने मौके पर प्राथमिक इलाज किया। मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घायलों को जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।